ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर नाई समाज ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन
- नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करना समीचीन एवं उचित: मुन्ना
सहरसा। विभिन्न मांगों को लेकर जिला नाई संघ ने सोमवार को एमएलटी कॉलेज परिसर से पैदल मार्च निकाल समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पैदल मार्च में हजारों की संख्या में समाज के लोग अपने मांगे को लेकर बैनर पोस्टर के साथ नारेबाजी कर रहे थे। जिलाधिकारी कौशल को शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन देने बाद पटेल मैदान में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ जिलाध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर एवं संचालक लुकमान अली ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व विधायक श्री मुन्ना ने कहा कि नाई समाज आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक स्तर पर दयनीय है। केंद्र सरकार द्वारा दी गई आरक्षण में नाई जाति को पिछड़ा वर्ग घोषित किया गया है। लेकिन पिछड़े वर्ग में अन्य दूसरे जाति के दबंग एवं संपन्न लोगों ने इन्हें इस लाभ से वंचित कर दिया है। वहीं राज्य सरकार ने नाई जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में शामिल किया है।लेकिन लाभ से आज भी यह समाज वंचित हैं। जिस कारण नाई समाज की दशा बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करना समीचीन एवं उचित है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में संघ ने नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने, जन नायक कपूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने, नाइ समाज के छात्र-छात्राओं को सरकारी खर्चे पर छात्रावास में रखकर पढ़ाई की व्यवस्था करने, समाज के कुशल कारीगरों को श्रम विभाग में पंजीकृत कर सरकारी लाभ देने, समाज के भूमिहीन परिवारों को चिन्हित कर कम से कम पांच डिस्मल जमीन का आवंटन करने, समाज के कुशल कारीगर को सलून खोलने एवं रोजगार करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण 10 लाख तक देने, समाज के बेरोजगार युवक को स्थाई नौकरी देने, जर्जर सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में सुधार करने, प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा इलाज के नाम पर लूट खसोट पर रोक लगाने, बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण कराने सहित जिले में हत्या, लूट, चोरी छिनतई, भूमि कबजा, अवैध नशा कारोबार पर रोक लगाने की मांग की गई। मौके पर बड़ी संख्या में जिले भर से आये नाई समाज के लोग मौजूद थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
गर्भवती माताओं की सम्पूर्ण देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी-सिविल सर्जन