राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलवाया गया शपथ
गड़हनी (भोजपुर)। स्थानीय प्रखण्ड परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बीडीओ द्वारा शपथ के दौरान कहा गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मयार्दा को बनाये रखेंगे।तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मौके पर प्रमुख पति निर्मल यादव, सीडीपीओ मधुरिमा प्रसाद,इमरान कादरी, बीपीआरओ,उप प्रमुख पति मो० असलम,ओम नारायण साह, अमजद खान,मनोज पांडे,सुरेंद्र प्रसाद, मोहन राम आदि कई लोग उपस्थित थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
आरा में श्री भागवत यज्ञ कथा का हुआ आयोजन