आदर्श क्रिकेट क्लब बगही की खिताबी जीत
गड़खा (सारण)। फुलवरिया मैदान में आदर्श क्रिकेट क्लब बगही और यादव क्रिकेट क्लब फुलवरिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में बगही ने फुलवरिया टीम को नौ रनों से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। यादव क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बगही की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने उतरी फुलवरिया की टीम 142 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रंजीत कुमार को चुना गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी, विधायक सुरेंद्र राम और जिला पार्षद शिवकुमार मांझी ने मैच का उद्घाटन किया। आयोजक आर पी गुप्ता, मुकेश कुमार तिवारी, पवन कुमार ओझा, जदयू अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को कप प्रदान किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा