नगरा सीओ ने दर्जनों आर्केस्टा दुकानों पर की छापेमारी, 6 से अधिक मिले नाबालिक बच्चियां, सभी बच्चियों को उनके घर पहुंचाने का दिया निर्देश
- कई आर्केस्टा में रह रहे नर्तकियों ने नहीं दिखाया आधार, छुपायी अपनी पहचान
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आर्केस्टा एवं म्युजिकल ग्रुप का दुकान खुब फल-फुल रहा है। जिसमें नाबालिक बच्चियों से लेकर व्यस्क महिलाएं व पुरूष भी नर्तकी का कार्य कर रहे है। इन आर्केस्टाओं में कार्य करने वाले लोग करीब आधा दर्जन से अधिक दूसरे प्रदेशों के है। जो अपने जीविकोपार्जन के लिए नगरा में चल रहे आर्केस्टा संचालकों के पास रहकर नाचने-गाने का कार्य करते है। वहीं कई आर्केस्टा संचालकों ने तो अपहृत बच्चियों को खरीदकर मनमाने तरीके से कार्य कराते है, जिसका पूर्व में भी खुलासा हो चूका है। नाबालिक बच्चियों से कार्य कराने वाले आर्केस्टा संचालकों पर सिकंजा कसने को लेकर नगरा अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा एवं खैरा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से करीब दर्जनों आर्केस्टा के दुकानों पर छापेमारी की। जिसमें कई चौकाने वाले तथ्य सामने आया है। हालांकि छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों द्वारा छुपाया जा रहा है तथा पुछे जाने पर स्पष्ट बोलने से इनकार कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार नगरा सीओ और खैरा थाना पुलिस ने खैरा, कृष्णा चौक, खैरा भट्ठी, खैरा रेलवे ढ़ाला, हर्दी छपरा, रामपुर, पटेढ़ा सहित करीब दर्जनों आर्केस्टा संचालकों के दुकान पर छापेमारी की। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक नाबालिक बच्चियां पायी गई है। इन बच्चियों से कार्य के बारें पुछते हुए सीओ ने संचालकों को फटकार लगाते हुए उन्हें जल्द से जल्द परिजनों के पास पहुंचाने का निर्देश दिया है। सीओ ने कहा कि अगर नाबालिक बच्चियों को यथाशीघ्र उनके घर नहीं पहुंचाया गया तो संबंधित संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। वहीं सीओ ने आर्केस्टा दुकान के मकान मालिक को भी निर्देश दिया कि जो बच्चियां आर्केस्टा में कार्य करने लिए आ रही है उनकी पुरी जानकारी लेकर ही रखें या स्थानीय थाने को सूचना दें। अगर नाबालिक बच्चियां बरामद हुयी तो मकान मालिक एवं आर्केस्टा संचालक पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी में आर्केस्टा में रह रहे सभी लोगों के आधार कार्ड व व्यवसाय का लिया गया जाएजा
नगरा अंचलाधिकारी व खैरा थाना द्वारा आर्केस्टा की संयुक्त छापेमारी के दौरान गहनता से जांच किया गया। इस दौरान सीओ व पुलिस ने आर्केस्टा संचालक एवं उसमें कार्य करने वाले नर्तकियों से घर व व्यवसाय की जानकारी ली गई तथा सभी का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व पैतृक निवास के संबंध में जानकारी ली गई। वहीं कई नतृकियों ने अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से आधार कार्ड नहीं दिखाया गया। जिस पर सीओ ने यथाशीघ्र अपने आधार का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। कहा कि आर्केस्टा में कार्य करने वाले कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपायेंगे तो उनपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
आधा दर्जन से अधिक दूसरे प्रदेशों की महिलाएं आर्केस्टा में कर रही है कार्य
आर्केस्टा संचालकों पर छापेमारी के दौरान कई आश्चर्यजनक मामले सामने आये है। हालांकि इस संबंध में सीओ व खैरा थाना पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आर्केस्टा में कार्य करने वाले अधिकांश महिलाएं व पुरूष दूसरे प्रदेशों के रहने वाले है। जिसमें अधिकांश लोग, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, छतीशगढ़, उड़िसा, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों की महिलाएं, नाबालिक बच्चियां और पुरूष है। इन लोगों को स्थानीय संचालक से मिली-भगत कर आर्केस्टा में नाचने-गाने का कार्य करती है।
छापेमारी से आर्केस्टा संचालकों में हड़कंप
आर्केस्टा संचालकों में रहने वाले लोगों के सत्यापन को लेकर नगरा अंचलाधिकारी एवं खैरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते हीं आर्केस्टा संचालकों में हड़कम्प मच गया। जैसे-जैसे संचलकों को सूचना मिल रही थी वे अपने कारनामे को छुपाने में जूट गये। हालांकि छापेमारी की सूचना के बाद अधिकारियों को कुछ भी हाथ नहीं लगा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा