छपरा (सारण)- एक तरफ पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर देश के सभी जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। सरकार के द्वारा देशहित में यह कदम उठाया गया है। पर इस फैसले का असर गरीब, असहाय, बेघर एवं दिहाड़ी मजदूरों पर खासा पड़ रहा है। रोज कमाने-खाने वाले लोगों को इन दिनों काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान सभी सम्पन्न लोगों से इस मुश्किल घड़ी में ऐसे लोगों की मदद करने की अपील की थी। देश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोग ऐसे लोगों की मदद भी कर रहे हैं।
सारण जिले में गरीब-वंचित लोगों की मदद के लिए प्रशासन के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा में आपदा राहत केंद्र बनाया गया है। पर शहर से इस केंद्र की दूरी इतनी अधिक है कि ज़्यादातर जरूरतमंद लोग वहां नहीं पहुंच सकते। वहीं सरकारी राशन वितरण की दुकानों पर भी घोर अनियमितता हो रही है, जिस वजह से असल में जो लोग जरूरतमंद हैं उन्हें कोई मदद नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोगों की मदद के लिए श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा ने अपनी कमर कस ली है।
लॉकडाउन की वजह से परेशान दिहाड़ी मजदूरों एवं गरीब जरूरतमंद लोगों तक खाने-पीने की वस्तुएं जैसे- आटा, चावल, तेल, आलू-प्याज आदि का राहत पैकेट तैयार कर घर-घर तक पहुंचाने की पहल की जा रही है। इस संबंध में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बताया कि समाज के सहयोग से श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के सदस्य राहत सामग्री का पैकेट तैयार कर रहे हैं। अभी तक 1000 राहत पैकेट तैयार किये जा चुके हैं। जिनका वितरण जिले के विभिन्न इलाकों में समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। यह पहल हालात के सामान्य होने तक जारी रहेगी। हम छपरा के सभी लोगों से अपील करतें हैं कि वो इस पुण्य काम में सहयोग करें। ताकि प्रत्येक जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण