एस एच-90 पर अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने बच्चे को मारा टक्कर, घंटों बाद सदर रेफर
- एम्बुलेंस के अभाव में घंटों तड़पता रहा बच्चा, परिजन रहें परेशान
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक- महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर भारतीय स्टेट बैंक के अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने सड़क पर लड़के को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल बच्चे की पहचान चैनपुर गांव निवासी शंभू कुमार साह का 4 वर्षीय पुत्र पियूस कुमार के रूप में हुई। घायल को इलाज के लिए पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस की खोज करने लगें जिसमें पीएचसी प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए।वही परिजनों ने पीएचसी में निजी एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। मौके पर हंगामा होते देख मौके पर पहुंचे बहरौली मुखिया अजीत सिंह, कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने पीएचसी में मामले में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली पर कोई भी संबंधित अधिकारी इस मामले में जबाब देने सामने नही आए मौके पर सिविल सर्जन सारण से फोन पर बात कर शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें बहरौली मुखिया ने कहां कि यदि पीएचसी में सेवाएं बहाल नही हो सकती है तों पीएचसी में ताला बंद कर दी जाएं। सिविल सर्जन सारण ने मामले में जांच कर संबंधित पर कारवाई का भरोसा जताया।वही युवा समाजसेवी कुंदन सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल बच्चे के पिता बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं और भारतीय स्टेट बैंक चैनपुर शाखा के पास चाय बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।वही सरकार द्वारा खुलें पीएचसी में गरीबों का इलाज तक नही हो सकता है इस स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा