सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता के लिए कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना पुलिस के तरफ से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के जागरूकता के लिए कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन चैनपुर अवध उच्च विद्यालय के परिसर में किया गया। जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन, इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह, पूर्व मुखिया छोटा संजय, दिनेश कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन कराया। कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन समाजसेवी कुंदन सिंह के द्वारा किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता अरना और यूटिपिया की टीम के बीच खेला गया। जिसमें यूटोपिया ने अरना को 56-40 से पराजित कर दिया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी कुमार चंदन ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क दुघर्टना में कमी लाने और यातायात नियमों के जागरूकता लाने के उद्देश्य से बिहार पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।जिसके लिए बिना हेमलेट पहने मोटरसाइकिल चालक को गुलाब का फूल, कबड्डी,हैडबाल प्रतियोगिता,किक्रेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है।वही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि यदि आपके परिवार में कोई बिना हेमलेट पहने मोटरसाइकिल चलाता है तों उन्हें रोके और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। वही एस एच-73 और 90 पर मोटरसाइकिल और चार चक्का चलातें विशेष सावधानी बरतें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा