कोरोना लॉकडाउन: सीवान और बेगूसराय में मिले कोरोना के 8 नए केस, 51 हुई मरीजों की संख्या
पटना। देश में कोरोना वायरस याानी कोविड-19 से आम लोगों की बचाव, सुरक्षा एवं प्रभावी रोकथाम को लेकर लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद भी बिहार में मरीजों की संंख्या में वृद्धि हो रही है। गुरुवार को एक साथ बिहार में कोरोना के 12 नए मरीज पाए गए। सिवान के चार मरीजों में इस बीमारी की पुष्टि हुई, तो वहीं दोपहर आते-आते 8 नए मरीजों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया।
आरएमआरआई की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आरएमआरआई की जांच रिपोर्ट में जो आठ मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से छह सिवान के जबकि बेगूसराय के दो लोग शामिल हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 50 के पार जा चुका है। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना बीमारी के मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है।
सीवान में सबसे ज्यादा मरीज
बिहार के कोरोना प्रभावित जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा इसका असर सिवान में देखने को मिला है। जहां कोरोना के मरीजों की संख्या 20 तक पहुंच गई है। वहीं नवादा, गोपालगंज, बेगूसराय, पटना समेत अन्य जिलों में भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। गुरुवार को एक साथ सिवान से कोरोना के 10 मरीजों के मिलने के बाद जहां जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी एहतियात के तौर पर कदम उठाते हुए कई इलाकों को सील करने का निर्देश दिया है।
विदेश से आए शख्स से संपर्क
मिली जानकारी के मुताबिक जिस इलाके में कोरोना के चार नए मरीज पाए गए हैं, वो सीवान का रघुनाथपुर प्रखंड है। कोरोना का शिकार बने चारों महिलाएं जिनकी उम्र 12 से लेकर 38 साल तक हैं, ओमान से आए एक व्यक्ति के संपर्क में आई थीं। जिसके बाद उनमें इस बीमारी के लक्षण पाए गए थे। जब उनकी जांच हुई तो सभी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। मरीज मिलने के बाद गांव को 3 किलोमीटर तक कंटेंटमेंट जोन कर दिया गया है। डीएम, एसपी, एसडीएम सहित तमाम अधिकारी गांव में कैम्प किए हुए हैं। वहीं एनडीआरएफ की टीम इस गांव में घूम-घूम कर सभी लोगों को जागरूक कर रही है और सावधानी बरतने की जानकारी दे रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध