काेरोना लॉकडाउन: सारण में बंद दुकान के अंदर जाम छलका रहे थे दारोगा जी, एसपी ने रंगेहाथों पकड़ा, सस्पेन्ड
छपरा(सारण)। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आम लोगों को बचाने को लेकर लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान शराब धंधेबाज अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे है। विभिन्न प्रखंडों एवं ग्रामीण इलाकोंं में अवैध देशी एवं विदेशी शराब के सेवन और बिक्री का दौर बदस्तूर जारी है। ताजा मामला जिले के नगरा ओपी का है, जहां एक दारोगा जी अपने चौकीदार के साथ जाम छलकाते पकड़े गए। दोनों लॉकडाउन में बंद टेन्ट हाउस की दुकान के भीतर शराब पी रहे थे। जिन्हें उनके ही विभाग के लोगों यानी पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एएसआई जलेश्वर सिंह और नगरा ओपी के चौकीदार संतोष मांझी शामिल हैं। दोनों को फिलहाल मढौरा थाने में रखा गया है। गिरफ्तार एएसआई एवं चौकीदार से पूछताछ की जा रही है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार छपरा-महम्म्दपुर पर नगरा पुल उस पर मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत पवन टेंट हाउस में शराब पी रहे थे। तभी गुप्त सूचना मिली की दो पुलिस कर्मी शराब पी रहे है। जिस पर गौरा एवं मढ़ौरा थाना पुलिस को छापेमारी करने गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से एएसआई फरार हो गये और रंगेहाथ चौकीदार गिरफ्तार हुआ। जिस पर चौकीदार के निशानदेही पर एएसआई को गिरफ्तार किया गया है। दोनों कर्मियों की स्वास्थ्य जांच भी कराये जाने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार को निलंबित करते हुए जेल भेज दिया गया है। उन्होंने ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और ऐसी हालत में पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीना काफी गंभीर मामला है, जिसके बाद विभाग इन पुलिसकर्मियों के ऊपर अलग से विभागीय कार्रवाई भी करेगा जिसमें इनकी बर्खास्तगी भी हो सकती है। सनद रहे कि एसपी ने पहले भी ऐसे कई लोगों को शराब पीते पकड़ा है, जो पुलिस विभाग में कार्यरत थे और इनको जेल भी भेजा गया है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस कर्मियों द्वारा शराब पीने का मामला सामने आ रहा है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव