आम जनमानस को इस बजट से सीधे फायदा पहुंचेगा: जनक सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जनक सिंह ने बजट 2021 का स्वागत करते हुए इस बजट को जन कल्याणकारी एवं आम जनों को सीधा फायदा पहुंचाने वाला बजट बताते बताते हुए कहा कि समग्र में देखा जाए तो इस बजट से आम जनों को सीधा फायदा पहुंचेगा। इनकम टैक्स स्लैब में भारी बदलाव किए जाने को लेकर श्री सिंह ने कहा की ढाई लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, ढाई लाख से पांच लाख तक 5% और पांच लाख से साढ़े सात लाख तक की कमाई पर 10% एवं साढ़े सात लाख से दस लाख रुपए तक की कमाई पर 15/% टैक्स सीधे तौर पर मध्यमवर्ग को फायदा पहुंचाता है एवं इस स्लैब में राहत मिलने से करदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। इसी प्रकार देश में सन 2024 तक 100 नए हवाई अड्डे बनाने एवं 24000 किलोमीटर की रेल लाइन को इलेक्ट्रॉनिक बनाए जाने के साथ-साथ 6000 किलोमीटर वाले हाईवे को मोनेटाइज किए जाने के फैसले को देशहित और जनहित में बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि इन सभी सुविधाओं के लाभ सीधे आम आदमी को मिलेगा। ज्ञातव्य हो इस बार सरकार द्वारा पहली बार सदन में पेपर लेस बजट को डिजिटल मोड में प्रस्तुत किया गया है जिसमें देश के एक लाख ग्राम पंचायतों को इस आर्थिक वर्ष में ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने, सरकार की ओर से जल्द ही नई शिक्षा नीति घोषित किए जाने, जिलों के अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के साथ-साथ आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या बढ़ाए जाने एवं सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की योजना पर कार्य करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मनरेगा के तहत चरागाह को लाने ब्लू इकोनामी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा देने एवं दीनदयाल योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली मदद को बढ़ाने की बात कही गई है। बजट प्रस्तुत होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ने कहा की जैसा कि हमारी वित्त मंत्री ने सदन में भी कहा है कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति को लेकर आगे बढ़ रही है और आज भारत दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है आगे उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की कुशल नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर कि एफडीआई आई जिसने कारोबार को बढ़ावा दिया। बजट के सभी मुख्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट के सभी बिंदु काबिले तारीफ हैं एवं कुशल नेतृत्व द्वारा प्रस्तुत किया गया जनकल्याणकारी बजट है और मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश इसी प्रकार दिन दूना रात चौगुना तरक्की करता रहेगा।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान