डीएम बोले- आपदा विभाग में दूसरे राज्यों में फंसे सारण 42703 लोगों का भेजा गया डिटेल्स
छपरा(सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सारण जिला के वैसे लोग जो कोरोना संकट में दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, सारण जिला प्रशासन उनको मदद दिलाने में राज्य में लगातार प्रथम स्थान पर चल रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक सारण जिला के कुल 55 हजार 118 अप्रवासियों ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किये गये लिंक पर आधार सहित फोटो अपलोड कर सहायता की माँग की गयी है। जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा 42703 आवेदनों की अनुशंसा कर राज्य सरकार को भेजी गयी है। राज्य सरकार के द्वारा इन सभी के खातों में एक हजार रूपया डाला जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने एवं तत्संबंधी राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में सारण जिला में अभी तक करीब 15 हजार 407 व्यक्तियों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई है। 9406 लोगों को होेम कोरेनटाईन में रखा गया है, 5985 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी है। करीब 203 लोगों का सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें 200 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है, जिसमें 199 निगेटिव तथा 1 का पोजीटिव है। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत है। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 1825 काॅल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 280 काॅल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 1033 काॅल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 10766 काॅल प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी काॅल पर तक्षण कार्रवाई करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गयी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा