इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन नकल के आरोप में 4 हुए निष्कासित
संजय पाण्डेय की रिर्पोट।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा में परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में गणित तो द्वितीय पाली में भूगोल एवं वोकेशनल कोर्स के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। जिले में कुल 4 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन नकल पर नकेल कसने के लिए जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियो की टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रही। छपरा सदर अनुमंडल में 33219 परीक्षार्थी प्रथम पाली में थे जिसमें 32447 उपस्थित हुए तथा 472 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । वहीं सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 4123 परीक्षार्थियों में 4053 परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 70 अनुपस्थित रहे इस अनुमंडल में नकल के आरोप में 1 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया। मढ़ौरा अनुमंडल में 3113 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 3097 उपस्थित रहे तथा 16 अनुपस्थित रहे । इस तरीके से प्रथम पाली में जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 40455थी जिसमें 39897 उपस्थित हुए तथा 558 अनुपस्थित रहे । 1 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया। वहीं द्वितीय पाली के परीक्षा में सदर अनुमंडल में 10018 परीक्षार्थियों में से 9784 उपस्थित रहे तथा 234 अनुपस्थित रहे । सोनपुर अनुमंडल में 1559 परीक्षार्थियों में 1526 उपस्थित तथा 33 अनुपस्थित रहे ।नकल के आरोप में 3 को निष्कासित किया गया। एवं मढ़ौरा अनुमंडल में 1399 परीक्षार्थियों में से 1375 उपस्थित तथा 24 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से जिले में तीनों अनुमंडल में द्वितीय पाली में 12976परीक्षार्थियों में से 12685 उपस्थित रहे 291 उपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में 3 परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा