पानापुर में हृदय रोगियों के जांच एवं इलाज के लिए लगेगा नि:शुल्क शिविर
छपरा(सारण)। जिले में हृदय रोगियों के इलाज के लिए नि:शुल्क जांच एवं इलाज को लेकर यदुबंशी राय नि:शुलक चिकित्सा शिविर आयोजन इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के चिकित्सक डॉ. हिमांशु कुमार राय के नेतृत्व करीब पांच डॉक्टर की टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के पानापुर प्रखंड के डॉ. विभीषण कुटीर में आगामी 11 फरवरी 2021 को चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में आने वाले रोगियों का नि:शुल्क जांच किया जाएगा। जांच के क्रम में गंभीर बीमारी के चपेट में आने वाले रोगियों का नि:शुल्क इलाज भी किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के चिकित्सक डॉ. हिमांशु कुमार राय ने बताया कि सारण जिले के सभी प्रखंडों तिथि निर्धारित का हृदय रोगियों का नि:शुल्क जांच एवं इलाज किया जाएगा। ताकि हृदय रोग से पीड़ित लोगों की सहायता कर उन्हें बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जांच शिविर में रीम्स रांची के चिकित्सक डॉ. रितेश कुमार, मढ़ौरा स्थित बचपन हॉस्पीटल के चिकित्सक डॉ. विजय कुमार तथा डॉ. डी.एस. कुमार की टीम द्वारा हृदय रोगियों का नि:शुल्क जांच किया जाएगा। इस दौरान गंभीर बीमारी से ग्रसित हृदय रोगियों में होने वाले खर्च की व्यवस्था मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय के सौजन्य से किया जाएगा।
डॉ. हिमांशु कुमार राय ने बताया कि आगामी 21 फरवरी को अमनौर प्रखंड के सराय बक्स स्थित श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर, 14 मार्च को गड़खा, 21 मार्च को दरियापुर और 28 मार्च 2021 को परसा प्रखंड में हृदय रोगियों के जांच के लिए नि:शुल्क कैम्प आयोजित किया जाएगा।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि