किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने किया जीटी रोड बाधित
- आंदोलनरत किसानों को बरगला रही है केंद्र सरकार: चंद्रिका
बाराचट्टी (गया)। किसान विरोधी कानून को वापस लेने एवं कृषि उत्पादनों को समर्थन मूल्य देने की मांग को लेकर आज देशव्यापी चक्काजाम के समर्थन में बाराचट्टी स्थित जीटी रोड पर महागठबंधन समेत अनेक किसान संगठनों ने सड़क को बाधित किया तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के विरुद्ध तीन काले कानून लाकर उसके बुरे परिणाम के लिए छोड़ दिया है। आज देश की सीमा पर अपनी मांगों को लेकर किसान ढाई महीनों से आंदोलनरत हैं ,इस दौरान सैकड़ों किसानों की जान चली गई है ।उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बातचीत का खुला दरवाजा होने की बात पर कहा कि 11 दौर की बात चल चुकी है, लेकिन निकम्मी सरकार आंदोलनरत किसानों को बरगलाने का काम कर रही है तथा आंदोलन को भटकाव में लाने का प्रयास चला रही है ।वहीं किसान मजदूरों के लिए संघर्षरत संगठन लोक मंच के संयोजक फादर अन्टो ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ लाए गए तीनों कानूनों को यथा शीघ्र समाप्त करें तथा एमएसपी दर पर गारन्टी करते हुए सरकार सीधे खरीदारी का काम करें अन्यथा किसानों का आंदोलन और तेज व धारदार होगी। सड़क पर उतरे प्रमुख लोगों में राष्ट्रीय जनता दल के जिला महासचिव बढन यादव ,कांग्रेस पार्टी के रेवती रमण, लोकमंच के ब्रिज रविदास ,संगीता देवी, रामाशीष यादव ,सर्वोदय किसान मजदूर संघ के टी. उपेंद्र समेत बड़ी संख्या में किसान मजदूर व महिला मौजूद थे।


More Stories
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था का प्रमुख कारण एनीमिया: