टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में हंसराजपुर की टीम हरपुर छतावा पर 11 रन से जीत दर्ज की
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। नेशनल क्रिकेट क्लब नदौवा के सौजन्य से स्थानीय क्रीड़ा मैदान में टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मैच हंसराजपुर बनाम हरपुर छतवा के बीच खेला गया। जिसमे हंसराजपुर की टीम ने ग्यारह रन से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व मैच का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि बेदौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह युवा नेता रवींद्र कुमार राम ने फीता काटकर किया।टॉस जीतकर हरपुर छतावा की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हंसराजपुर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी हरपुर छतवा की टीम 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह से हंसराजपुर की टीम ने 11 रन से जीत दर्ज कर कर लिया। बेहतर प्रदर्शन के लिये हंसराजपुर टीम के अमित को मैन- ऑफ- द मैच के लिये पुरस्कृत किया गया। जबकि हरपुर छरवा टीम के प्रदुम्न कुमार को अर्धशतक बनाने के लिये पुरस्कृत किया गया।मौके पर टुनटुन सिंह पटेल, सरपंच प्रतिनिधि रमन कुमार पांडेय, बीडीसी सदस्य ब्रजनंदन प्रसाद, वार्ड सदस्य नग नारायण मांझी, डॉ विश्वनाथ शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा