वृद्ध महिला ने लगाया आरोप पति का अपहरण कर जमीन अपने नाम किया, वृद्ध बरामद
राष्ट्र नायक न्यूज।
मशरक (साारग)। थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया पंचायत के हरपुरजान सुंदर गांव में पिछ्ले एक महीने से गायब वृद्ध को थाना पुलिस की तत्परता से आरोपित व्यक्ति ने वृद्ध को खोज निकाला। बरामद किया।मामला है कि सुंदर गांव निवासी हफीजन मियां की पत्नी हबीबन बीबी ने बताया कि उसके पति हफीजन मियां को गांव के ही रामेश्वर राय ने अपहरण कर दो कट्ठा जमीन अपने नाम करा लिया हैं और पति को गायब कर दिया है जिनका कोई पता नहीं चल पा रहा है मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया। दारोगा बिनोद कुमार सिंह ने मामले में जांच-पड़ताल करतें हुए अपहरण के आरोपी के यहां पहुंच पूछताछ की गई तों आरोपी द्वारा बताया गया कि वृद्ध का अपरहण नही किया गया है वे रोजगार के लिए दूसरे शहर चले गए। मामले में फोन कर वृद्ध को बुला पुलिस के हवाले कर दिया गया। वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि घर के झंझटों और पत्नी की बेरूख़ी से तंग आकर कमाने के लिए पटना चला गया था। मामले में थाना पुलिस ने वृद्ध को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा