कार्यपालक सहायकों को 15 फरवरी तक वेतन व ईपीएफ में राशि अकाउंट में नहीं मिला तो सड़क पर उतरेगा संघ, सभी विभागों का ठप होगा कम्प्यूटीकरण का कार्य
छपरा(सारण)। जिले के पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, पीएम आवास विभाग, पीजीआरओ विभाग सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का नियमित वेतन भुगतान नहीं होने, विभागीय निर्देश के बाद भी ई.पी.एफ अकाउंट नहीं खोले जाने सहित मूलभूत समस्याओं के निराकरण कार्यपालक सहायक सेवा संघ अब आंदोलन करने के मूड में आ गया है। इसको लेकर कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष निलेश कुमार के अध्यक्षता में बैठक की गई है। इसके बाद संघ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिले के पंचायतों में पदस्थापित कार्यपालक सहायक को करीब 10 माह और पंचायत राज विभाग में प्रखंड स्तर पर कार्यरत कार्यपालक सहायकों को करीब छह माह से वेतन नहीं दिया गया है। साथ हीं वर्ष 2019 से ईपीएफ की राशि कटौती करने के बाद भी अकाउंट खोलकर राशि जमा नहीं किया गया है। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि पंचायत राज विभाग के लापरवाही के कारण न ही वेतन दिया जा रहा है और न ही ईपीएफ अकाउंट में राशि जमा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में कार्यपालक सहायक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। यहां तक कि कोरोना लॉकडाउन में अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन-रात मेहनत कर जीआर राशि भेजने को लेकर कार्य किये। फिर भी विभागीय लापरवाही एवं सौतेलापन व्यवहार के कारण वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण कार्यपालक सहायक आर्थिक तंगी से जुझ रहे है। साथ ही कार्यपालक सहायकों को मानसिक एवं शारिरीक शोषण भी किया जा रहा है। जिसके लिए जिला पंचायत राज विभाग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बीते 3 फरवरी को मांगों को पूरा करने को लेकर ज्ञापन सौपा गया था। इसके बाद भी कोई अग्रेत्तर कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि अगर 15 फरवरी तक सभी कार्यपालक सहायकों को बकाये वेतन और ईपीएम के लिए कटौती की गई राशि को अकाउंट खोल कर जमा नहीं किया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा और सभी विभागों में कम्प्यूटीकरण का कार्य ठप कर दिया जाएगा। जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा