भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
विकास कुमार की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड के अन्याय में बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पार्टी के जिला महामंत्री अनिल सिंह एंव पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय चौबे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पार्टी की कार्यपद्धती एवं सिद्धांतों के विषय में सत्रवार जानकारी दी गई। इसके लिए शिविर के पहले दिन कुल 4 सत्र में प्रशिक्षण चला,जबकि 3 सत्र का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले दिन के लिए प्रस्तावित था।प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन होने के पश्चात पार्टी के संजय चौबे की अध्यक्षता में चले पहले सत्र में जिला महामंत्री ने पार्टी के इतिहास विकास के विषय में चर्चा किये एवं दूसरे सत्र में जिला उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद कुशवाहा द्वारा पार्टी की कार्यपद्धती एवं संगठन संरचना में कार्यकर्ताओं की भूमिका के विषय में चर्चा की गई। वहीं दोपहर भोजन के बाद तीसरे सत्र में पार्टी के सैद्धांतिक अधिष्ठान के विषय में चर्चा की गई।मौके पर भाजपा प्रदेश वरिष्ठ नेता सभापति राय,वीरभजन राय,महामंत्री संतोष शर्मा,शिवनरायन शर्मा,विक्रम साह, मनोज मांझी,धूमल सिंह, लखिन्द्र मांझी,समेत दर्जनों भाजपाई मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा