दिघवारा में त्रिस्तरीय पंचायत व नगर प्रतिनिधि सहित समाजसेवी व कोरोना योद्धा पत्रकार हुए सम्मानित
- पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित लोक कवि व कलाकार रामचंद्र मांझी ने सुधांशु रंजन को विजयश्री का दिया आशीर्वाद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दिघवारा (सारण)। आसन्न सारण स्थानीय निकाय चुनाव के एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन को दिघवारा नगर पंचायत में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान हाल ही में बिहार सरकार से पद्मश्री एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित लोक कवि व कलाकार रामचंद्र मांझी ने अपना आशीर्वाद प्रदान कर विजयश्री हेतु अग्रिम आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी है। यह सम्मान समारोह दिघवारा नगर पंचायत में स्थित राम जंगल सिंह इंटर कॉलेज के सभागार में कॉलेज के संस्थापक सचिव अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के नगर पार्षदों ने अपनी तरफ से सुधांशु रंजन को चुनाव से पहले ही विजयश्री की माला पहनाकर अपना समर्थन प्रदान किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी व एमएलसी पद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत व नगर प्रतिनिधियों, विभिन्न मीडिया हाउस के कोरोना योद्धा पत्रकारों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान श्री रंजन ने कहा कि अब तक के विधान पार्षदों का इतिहास रहा है कि वे हमारे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से उनका अमूल्य मत तो कोई भी हथकंडा अपनाकर हासिल कर लेते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे आपकी सुधी लेना भी शायद जरुरी नहीं समझते हैं। लेकिन मेरा आप सभी के आशीर्वाद से चुनाव जीत कर आपको उचित सम्मान देना व इस जिले का चहुंमुखी विकास कराना मेरी प्राथमिकता है। समारोह में जिला राजद के उपाध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर हुसैन, प्रखंड राजद अध्यक्ष बिंदेश्वरी पासवान, प्रखंड राजद उपाध्यक्ष सह नगर पार्षद प्रतिनिधि संतोष राम, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हरेंद्र चौरसिया, नगर पार्षद अरुण कुमार, ज्ञानेश कुमार राजा, अशोक पासवान, संतोष कुमार, हरेंद्र राय, हरिहर राय, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, युवा नेता मनोहर यादव, प्राचार्य प्रो कन्हैया सिंह, शिक्षक नेता अरविंद कुमार, युवा नेता आशीष रंजन सिंह चौहान, पत्रकार राजेश कुमार सिंह, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, अरुण कुमार, नागमणि महाराज, संजय कुमार पांडेय, के. के. सिंह सेंगर, अमित कुमार सिंह, मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना, विपिन कुमार शर्मा, विकास कुमार, नित्यानंद, प्रियरंजन कुमार सिंह आदि अन्य मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा