पानापुर में कैम्प लगाकर 150 हृदय रोगियों का हुआ नि:शुल्क इलाज
छपरा(सारण)। जिले के पानापुर में इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के कंसल्टेन्ट फिजियन डाॅ. हिमांशु कुमार के नेतृत्व में चार चिकित्सों ने कैम्प लगाकर नि:शुल्क इलाज किया गया। हृदय रोगियों के इलाज के मुफ्त जांच शिविर का शुभारंभ मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में कोलेस्ट्रोल, ट्राईगेसराईड की समस्या बढ़ने से हृदय रोग से लोग ग्रसित हो जा रहे है। जिनका समय से बेहतर इलाज नहीं होने के कारण असामयिक मृत्यु की संख्या बढ़ गया है। इस समस्या से ग्रसित लोगों की पहचान कर उचित इलाज एवं परामर्श देने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में यदुबंशी राय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। ताकि लोगों का ससमय बीमारियों की पहचान होने पर वे इलाज करा सके। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के कंसल्टेन्ट फिजियन डाॅ. हिमांशु कुमार के नेतृत्व रिम्स रांची के चिकित्सक डॉ. रितेश कुमार, बचपन हॉस्पीटल के चिकित्सक डॉ. विजय कुमार व डॉ. डीएस कुमार द्वारा कैम्प लगाकर इलाज किया जा रहा है, जो काफी प्रशंसनीय है। वहीं डॉ. हिमांशु कुमार ने बताया कि शिविर में करीब 150 लोगों का नि:शुल्क ईसीजी, शुगर, रक्तचाप आदि की जांच कर उचित परामर्श दिया गया है। साथ ही कैम्प में गंभीर रोगियों के इलाज के लिए भी परामर्श दिया गया है। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, मनुष्य के शरीर का हृदय महत्वपूर्ण अंग है। इसकी सुरक्षा एवं स्वस्थ्य रखने से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आगामी 21 फरवरी को सराय बक्स स्थित श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल में शिविर आयोजित कर हृदय रोगियों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा