पानापुर में दहेज के लिए ससुराल वालों ने नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रसौली दर्जी टोला में दहेज के लिए ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी। मृतका अजीम आलम की 22 वर्षीया पत्नी रानी खातून बतायी जाती है। इस सूचना मिलने पर मृतका के पिता खैरा निवासी ईसा मिया ने पानापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमे मृतका के पति, भैसुर, सास, ससुर सहित अन्य परिजनों को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी कहा कि अपनी पुत्री की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से रसौली दर्जी टोला निवासी अजीम आलम से अप्रैल 2019 में किया था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले चार चक्का गाड़ी के लिए मेरी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। इसी कारण उनलोगों ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी।
परिजनों का आरोप ससुराल वालों ने हत्या को आत्महत्या साबित करने की कोशिश की गई है
पानापुर के रसौली दर्जी टोला में दो वर्ष पहले ही रसौली तबाब हुसैन के सबसे छोटे पुत्र अजीम आलम से खैरा बाजार निवासी ईसा मिया की 22 वर्षीय पुत्री रानी खातुन के साथ मुस्लिम रीति- रिवाज के साथ ही बड़े ही धुम-धाम से निकाह संपन्न हुआ था पर होनी को कुछ और ही होना था। ससुराल वालों ने उसे दहेज में कार नहीं मिलने के कारण उस नवविवाहिता की हत्या कर दी। वही परिजनों का ससुरालवालों पर आरोप है कि उन्होंने रानी खातुन की दहेज के लिए निर्मम हत्या कर उसको पंखे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश बुधवार की रात की है। वही मायकेवालों को जैसे ही पता चला कि उनकी लाडली रानी की हत्या दहेज लोभियों ने कर दिया है। घर एवं आस-पास में मातमी सन्नटा छा गया। मायके वाले ने जब अपनी लड़की के ससुराल पहुंचे और वहां का नजारा परिजनों का देख रो-रो कर बेहोश होने लगे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी होते ही एसआई बच्ची देवी एवं प्रमोद कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के छपरा भेज दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें तबाब हुसैन के 45 वर्षीय पुत्र शमीम आलम एवं 35 वर्षीय करीम मियां के साथ शमीम आलम के 19 वर्षीय पुत्र सलमान आलम को गिरफ्तार किया गया वही महिला की बात करे तो मरहुम तबाब हुसैन की 65 वर्षीय पत्नी एवं समीम आलम की लगभग 40 वर्षीय पत्नी को गीरफ्तार किया गया हैं। हालांकि मृतका का पति व और आरोपित अभी फरार बताये जा रहा है। पुलिस मृतका के पति के साथ अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए कार्रवाई कर रही है।
रानी खातुन का शव मायके में किया गया सुपुर्द-ए-खाक
पानापुर के रसौली दर्जी टोला में दहेज के लिए ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दिए जाने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई के बाद जब रानी का शव संध्या में खैरा बाजर स्थित उसके मायके पहुचा तो आस-पास का महौल गमगीन हो गया। वही रानी के शव को लगभग 8 बजे रात्री में खैरा मध्यविद्वयालय के सामने ही शव को सड़क पर रख अंतिम नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम रिवाज के साथ खैरा बाजार स्थित कब्रिस्थान में ही उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। वही रानी खातुन के जनाजे में खैरा के आम से लेकर खाश तक काफी संख्या में लोग शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा