जिलाधिकारी ने की जिला चैकीदार/ दफदार अनुकंपा चयन समिति की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में स्वेच्छिक रुप से सेवानिवृत अथवा मृत चैकीदार/ दफदार के आश्रितों का अनुकम्पा के आधार पर चैकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु जिला नियोजन समिति/जिला अनुकम्पा चयन समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कुल 30 आवेदनों पर विचार किया गया एवं समिति के उपस्थित सभी सदस्यगण के द्वारा कागजातों की जाँचोपरांत कुल 27 आवेदनों के विरुद्ध नियोजन की सहमति प्रदान की गयी। दो आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया जबकि एक आवेदन को विचाराधीन रखा गया। इस बैठक का आयोजन जिला सामान्य शाखा के द्वारा कराया गया। बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, अपर समाहत्र्तार विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, सोनपुर, मढ़ौरा एवं सदर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी हेड क्वार्टर (छपरा), डीपीओ स्थापना (शिक्षा) एवं प्रभारी पदाधिकारी समान्य शाखा उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा