सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे डीजे, मूर्ति रखने के लिए लेना होगा लाइसेंस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री निवास एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के द्वारा सरस्वती पूजा के लिए शांति समिति की बैठक की गई जिसमें दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द तरीके से मनाये। पूजा स्थल पर डीजे बजाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा तथा पूजा करने के लिए लाइसेंस लेना होगा एवं मूर्ति का विसर्जन 17 तारीख को पूजा स्थल के नजदीकी तालाब में करना होगा।पूजा स्थल एवं मूर्ति विसर्जन में आर्केस्ट्रा पर प्रतिबंध रहेगा। इस बाबत खैरा थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि यदि पूजा के नाम पर कोई सड़क पर आकर चंदा वसूली करता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसको जेल भेजा जाएगा बैठक में खेड़ा पंचायत की सरपंच मालती देवी पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह पूर्व मुखिया इसरार खान नगरा प्रखंड के उप प्रमुख अखिलेश्वर सिंह एवं थाना क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा