विधायक ने दो ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
सुभाष प्रसाद। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। तरैया विधायक जनक सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजनान्तर्गत प्रखंडक्षेत्र के दो ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। विधायक श्री सिंह ने सर्वप्रथम ने बकवां पंचायत में मशरक पानापुर मुख्य सड़क से धनौती तख्त टोला तक 855 मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया जिसकी लागत 75 लाख 29 हजार रुपये है। इस दौरान धनौती तख्त टोला के ग्रामीणों ने विधायक से इस मार्ग में बड़े पुल की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि बाढ़ के दौरान हमे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। तत्पश्चात विधायक में महम्मदपुर पंचायत अंतर्गत मोरिया पानापुर पथ से तुर्की नट टोली तक 355 मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया जिसकी प्राक्कलित राशि 26 लाख 34 हजार से ज्यादा है। इस मौके पर शनिचरा बाजार पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्ग से जोड़े बिना गरीबो का विकास नही हो सकता। उन्होंने कहा कि आनेवाले वर्षो में प्रखंड के सभी ग्रामीण सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ दिया जाएगा।इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज गिरी, उमेश सिंह कुशवाहा रामज्ञास चौरसिया, शंभुनाथ, रवींद्र सिंह, विनय सिंह, विजय प्रकाश तिवारी, योगेंद्र कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा