बनियापुर के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक रही हंगामेदार, जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से पुछे कई सवाल
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। शुक्रवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक लगभग पांच घण्टों तक चली। जहाँ जनवितरण प्रणाली, मनरेगा योजना, बिजली, बृद्धा पेंसन, स्वास्थ्य, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर गहमा- गहमी के बीच बहस हुई। बैठक में उपस्थित मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव द्वारा पदाधिकारियों के समक्ष जनहित के अलग- अलग मुद्दों को उठाकर सदन में उपस्थित सदस्यों और पदाधिकारियों के बीच बहस कराई गई। बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एपी गुप्ता को घेरा गया। जिसपर चिकित्सा पदाधिकारी ने बारी-बारी से सवालों का जवाब देते हुए अस्पताल परिसर के घेराबन्दी की मांग जनप्रतिनिधियो से की गई। वही धवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राय ने राशन कार्ड से वंचित लोगों को अबिलम्ब रासन कार्ड बनवाने एवं ससमय रासन वितरण की मांग की गई। जिसपर एमओ दिलीप कुमार ने जवाब दिया। आवास योजना के लाभ से बंचित लाभुकों के सवाल पर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने सदन को आस्वस्थ किया। वही विधायक डॉ सतेंद्र यादव द्वारा जल जीवन हरियाली पर मनरेगा पीओ से सवाल किया गया। जिसका पीओ कुमुद रंजन ने जवाब दिया। धान क्रय के मुद्दे पर बीसीओ दिलीप कुमार चौधरी ने सदन के पटल पर अपना जवाब रखा। कुल मिलाकर आंशिक शोर-शराबे के बीच बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। इधर, बैठक में कुछ एक विभाग के पदाधिकारियों के अनुपस्थिति के कारण कुछ विषयों पर चर्चा नहीं हो सकी। अनुपस्थित पदाधिकारियों पर सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव लाया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने किया। मौके पर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह,उपप्रमुख संजय कुमार राम, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमुद रंजन,एसआई मो. नसीम खान, बीपीआरओ अनवार अहमद,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार, बीडीसी सदस्य गोविन्द सिंह,भगवानजी शर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, मुखिया नागेंद्र प्रसाद, शहाबुदीन मंसूरी, मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र कुमार राम, सुरेश साह, श्रवण कुमार, नीरज सिंह, नंदकिशोर यादव, पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि दिलीप राय सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बनियापुर के नवनिर्मित सभागार में हुई पंचायत समिति की बैठक
गत 26 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय परिसर में नव निर्मित सभागार का उदघाटन किया गया था।जिसके बाद पहली बार कक्ष में बीडीसी की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान सभागार कक्ष को भब्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया था।कक्ष को लाइट,साउंड,उपस्कर सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं से लैस किया गया है।जिसकी सभी जनप्रतिनिधियो ने जमकर प्रशंसा करते हुए आनंददायी माहौल में बैठक में भाग लिए


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा