अफगानिस्तान से दागे गए रॉकेटों के कारण पाकिस्तान में एक बच्चे की मौत, सात घायल
पेशावर, (एजेंसी)। अफगानिस्तान से आतंकवादियों द्वारा दागे गए रॉकेटों से बृहस्पतिवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई तथा सात बच्चे घायल हो गए। सेना ने बताया कि यह हमला बाजुर इलाके में हुआ जो कभी तालिबान का गढ़ हुआ करता था। बाजुर कुछ वर्ष पहले तक पाकिस्तानी तालिबान तथा अन्य आतंकवादी संगठनों का ठिकाना हुआ करता था। सेना ने दावा किया था कि उसने यहां से आतंकवादियों का सफाया कर दिया है। उसके बावजूद यहां सीमा पार हमले जारी रहे।


More Stories
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
रेलवे की महिला एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने बर्मिंघम, इंग्लैंड में चल रहे ‘‘राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुये सिल्वर मेडल जीता
पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की महिला खिलाड़ी राष्ट्रमंडल खेल (कामन वेल्थ गेम्स)-2022‘‘ में भारत का कर रही है प्रतिनिधित्व