11 सूत्री मांगों को ले सीपीआई एम की लोकल कमिटी ने प्रखंड कार्यालय परसा में किया धरना प्रदर्शन
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। सीपीआई(एम) परसा व दरियापुर लोकल कमिटी ने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परसा में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन परसा डाकबंगला से निकलकर हाई स्कूल,चेतनपरसा होते हुए ब्लॉक पहुँचा।जहाँ प्रदर्शनकारी अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। थोड़े ही देर में अंचल पदाधिकारी उपस्थित हुए गुस्साए प्रदर्शनकारी ने सीओ साहब को घेर लिया। माकपा जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद और प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर शांत कराए।तब जाकर सीओ से बातचीत हुई। बातचीत के क्रम में सिकटी गाँव में सरकारी जमीन से निजी स्वामित्व हटाने,अन्याय गांव में संत पुजारी के नाम पर अंकित जमीन को सरकारी संपत्ति घोषित की जाए,विगत कुछ महीनों पहले आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों को जीआर की राशि जल्द दी जाए। विस्थापतो को वास की जमीन उप्लब्थ करने जैसे मुदो पर एक सप्ताह का समय लिया। प्रदर्शन में लोकल कमिटी सचिव शयमसुन्दर राय, जिला कमिटीएवम लोकल कमिटी सदस्य राजाराम शास्त्री ,महानन्द राम,सुबाष मांझी ,कलामुदिन ,शम्भू प्रसाद चौहान, नगनारायन रॉय, बिनोद रे ,गौतम राम ,हरेंद्र मांझी ,सुरेश कुमार ,शत्रुघ्न कुमार राय ,मन्तु बैठा भोला मिया , इंद्रजीत सिंह तथा महिला नेत्री गयत्री देवी समेत सैकड़ों समथर्क सामील थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा