मांझी पश्चिमी सहित पांच मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु, समापन आज
छपरा (सारण)। शनिवार को एकमा विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच भाजपा मंडलों में दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के द्वारा मांझी पश्चिमी मंडल के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर नचाप गांव स्थित रिद्धि सिद्धि सेंट्रल स्कूल के सभागार में किया गया। प्रथम प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता मांझी पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया। श्री सिंह ने शिविर में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा के अलावा सभी वर्ग प्रशिक्षकों व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने वर्ग शिक्षक के रूप में अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संगठन में कार्यकर्ता रीढ की तरह अपनी भूमिका निभाते हैं। भाजपा में पदाधिकारी से लेकर सभी कार्यकर्ताओं को समान रुप से सम्मान किया जाता है। उन्होंने इतिहास विकास पर व्याख्यान देते हुए जनसंघ से लेकर भाजपा के गठन के अलावा पार्टी के अतीत से लेकर वर्तमान स्थित से कार्यकर्ताओं को बोध कराया। द्वितीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान भाजपा के मांझी मंडल के कार्यक्रम प्रभारी चैतेन्द्रनाथ सिंह ने कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर प्रकाश डाला। शिविर में मुकेश कुमार सिंह, नितिन राज शर्मा, चैतेन्द्रनाथ सिंह, युवा मोर्चा नेता विभूति नारायण तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, दही बाबा, आशुतोष उपाध्याय, अभय सिंह, मुन्नु मिश्र, सुजीत सिंह, बनारसी साह, निरोज सिंह, व्यास सिंह, राकेश सिंह, आलोक सिंह, विक्की सावन, इन्द्र राय, विजय कुमार सिंह आदि शामिल थे। उधर एकमा विधान सभा के एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू की अध्यक्षता में गंजपर स्थित एक गेस्ट हाउस में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। एकमा पूर्वी मंडल में मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद उर्फ भोला जी व एकमा पश्चिमी मंडल में अध्यक्ष अविनाश चंद्र उपाध्याय व लहलादपुर मंडल में अध्यक्ष रौशन चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के टिप्स दिए गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा