आप पार्टी ने बिक्रम चौधरी को बनियापुर का बनाय पंचायत चुनाव पर्वेक्षक
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बिहार मे पंचायती चुनाव की सरगर्मी तेजी पर है। अन्य प्रदेशों के पंचायती चुनाव मे आम आदमी पार्टी अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज करने के बाद बिहार के भी पंचायती चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारने जा रही है। चुनावी अभियान को दिशा देने के लिए सारण जिला मुख्य चुनाव पर्वेक्षक शुशील कुमार सिंह ने मढ़ौरा विधान सभा के विक्रमपुर मे जन सभा के दौरान दर्जनों नए चेहरें में महिला पुरुष एवं युवओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं कई विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव पर्वेक्षक नियुक्ति के साथ विधानसभा के नेता आम आदमी पार्टी के पूर्व भावी प्रत्यासी बिक्रम चौधरी को बनियापुर का पंचायत चुनाव पर्वेक्षक बनाया गया। श्री चौधरी ने कहा कि जाति धर्म आधारित भेद भाव एवं नफरत की राजनीति का अंत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास के नए मॉडल निःशुल्क उत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की बिहार के हर पंचायत से होगी एवं डॉ आंबेडकर के भरतीय संविधान के मौलिक अधिकारों की रक्षा और ईमानदारी की नई राजनीति से हिंसा, बलात्कार नाफ़रत शोषण एवं भ्रष्टाचार का अंत होगा| आप के पंचायती चुनाव कार्यक्रमों के प्रति स्थानीय जनता मे काफी उत्साह देखा गया। जान सभा को संबोधित करने वाले एवं समिल्लित होने वालों मे नेता अमित कुमार सिंह, जोनल इंचार्ज आशुतोष शिगरिवाल, जितेन्द्र राय, मदन सिंह, जिला जुवा नेता रणवीर चौबे, किसान मोर्चा के श्रीकांत सिंह, अनुसूचत जाति, अनुसूचित जन जाति के जिला नेता सुनील कुo मांझी, वीरेंदर राय, रजनीश यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें। वहीं सभा की अध्यक्षता भृगुनाथ सिंह द्वारा किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा