बनियापुर में सभी क्षेत्रों में धुम-धाम से हुई मां सरस्वती की पूजा
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बसंत पंचमी के अवसर पर मंगलवार को “या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपीण संस्थिता” के जयकारे से प्रखंड क्षेत्र के प्रायः सभी इलाके गुंजायमान रहा। इस दौरान विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे को प्रसन्न करने के लिये आचार्यो एवं पंडितो की देख- रेख में पूरे विधि-विधान से पूजन- हवन किया गया। जहाँ स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।सुबह से ही भक्तगण एवं आचार्य पूजा-पाठ को लेकर व्यस्त रहे। दोपहर बाद तक पूजा-पाठ का दौर चलता रहा। इस दौरान प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर और पुछरी ब्रांच, डॉनबॉस्को बोर्डिंग स्कूल बनियापुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली सहित भगवाधारी नवयुवक पूजा समिति कन्हौली संग्राम द्वारा धूम-धाम से सरस्वती पूजा मनाई गई। जहाँ आचार्य-पंडितो की देख-रेख में प्रातःकालीन शुभ मुहूर्त में बैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन-हवन किया गया। भगवाधारी समिति के सदस्य दीपू पांडेय, बिक्की कुमार सिंह,आदित्य कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, धूमल परसार,पवन कुमार पांडेय, अभय सिंह सीटू, अंकित कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह, प्रभात सिंह सहित सभी सदस्य पूजा को सफल बनाने में पूरी तन्मयता से जुटे रहे। वही प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने भी पूजा में भाग लेकर समिति सदस्यों से शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा मनाते हुए प्रशासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने की अपील की गई। इधर एनएच 331 स्थित कन्हौली संग्राम मंशापूर्ण बुढ़ियां माईं परिसर में भी पूजाई करने को लेकर भक्तो का तांता लगा रहा। वही मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर,हनुमान मंदिर और शिव मंदिर परिसर में भी दर्शन को लेकर भक्तो का हुजूम उमड़ा रहा।वही ग्रामीण स्तर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाये गये भब्य पंडाल और बेहतर ढंग से सजावट को लेकर भी माता के दर्शन को पहुचे भक्तों ने कलाकारों की जमकर प्रशंसा की गई।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि