प्रखण्ड के विभिन्न गावों व शिक्षक संस्थान में हर्षोल्लास से मनाया गया सरस्वती पूजा
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शिक्षक संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। सोमवार की रात से ही सरस्वती प्रतिमा और पंडाल को सजाने में युवक तल्लीन रहे है। आसपास के गांवों के युवक आकर्षक प्रतिमा और पंडाल की तस्वीर बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। प्रखंड के ताजपुर दाउदपुर कोंहड़ा बाजार बरेजा सितलपुर सन्यासी बाजार धनी छपरा फुलवरिया डुमरी मदनसाठ मेंहदीगंज माड़ीपुर कंचन पुर कुँवर टोली आदि गांवों में पूजन को लेकर बेहद उत्साह देखा जा रहा है। बसंत पंचमी के अवसर पर कई मंदिरों पर परम्परागत होली गायन की जोरदार तैयारी चल रही थी। उधर घोरहट मठिया गांव में सेना बहाली में शामिल चार दर्जन युवकों के बीच युवा शक्ति घोरहट के संचालक प्यारे अंगद द्वारा टी शर्ट वितरित किया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि