मांझी में हुई ट्रक सह चालक हत्या मामले में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार
दाउदपुर/मांझी (सारण)। विगत जनवरी माह में ट्रक के सह चालक की हुई हत्या मामले में माझी पुलिस ने एक महिला सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार लोगो मे रिविलगंज थाना क्षेत्र के भदपा गांव निवासी सीता देवी,कन्हैया यादव तथा सलेमपुर निवासी संतोष यादव बताया जाता है। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि 5 जनवरी को सलेमपुर में जख्मी हालत में ट्रक के खलासी को अपराधियों ने फेक दिया था जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस मामले में मृतक के पिता ने गांव के 3 लोगों के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस कई बिंदुओं को जांच की जांच के दौरान पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी की।पूछताछ के दौरान प्रेम प्रसंग में हत्या होने की बात सामने आई।इसके बाद टेक्निकल सेल तकनीकी जांच से एक दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। दंपति के निशानदेही पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल दंपत्ति के घर से बरामद किया। गिरफ्तार महिला का भाई भी इस मामले में शामिल है जो पुलिस गिरफ्त से बाहर है।गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बतायी की मृतक से परिचय होने के बाद घर से भाग जाने के लिए दबाव बनाता था नही भागने पर वह जहर खा लिया।बाद में मेरे भाई तथा मामा मिलकर दोनो उसे जख्मी हालत में सलेमपुर में फेंक दिया।पुलिस महिला के भाई के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि