पंकज कुमार सिंह
मशरक (सारण)- कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में लॉक डाउन की घोषणा होने पर सभी शिक्षण संस्थान की पढ़ाई ठप्प हो गयी है वहीं इस व्यवस्था से उत्पन्न स्थिति के समाधान के लिए केन्द्रीय विद्यालय मशरक के प्राचार्य ने ऑनलाइन पठन पाठन की सेवा जारी रखा है। देश में लाॅकडाउन होने के कारण सभी विद्यालय बंद चल रहे हैं इस संकट की घडी में केंद्रीय विद्यालय मशरक ने नयी पहल की है। जिसमे ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय ने शिक्षण कार्य छात्र/छात्राओं के लिए प्रारंभ कर दिया है। अब बच्चे विभिन्न प्रचलित वेबसाइट, मोबाइल एप, कंप्यूटर एवं इंटरनेट की मदद से घर पर ही पढाई कर रहे हैं। विद्यालय के कुशल एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्राचार्य श्री एम पी सिंह के निर्देशन में विडियो, ऑडियो, लिखित सामग्री द्वारा एक व्यवस्थित समय सारणी के अनुसार विषयवार, कक्षावार ऑनलाइन अध्यापन कर रहे हैं। वर्तमान में शिक्षण कार्य प्रत्येक कार्य दिवस (रविवार को छोड़ कर) प्रातः 8 बजे से सांय 2 बजे तक नियमित रूप से चल रहा है। इस ऑनलाइन शिक्षण कार्य में बच्चे बहुत रूचि लेकर भाग ले रहे है और ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रतिउत्तर भी प्रेषित कर रहे है I मुख्य शैक्षिक विषयों के अतिरिक्त सह शैक्षणिक विषय जैसे कार्यानुभव, कला शिक्षा एवं शारीरिक शिक्षा भी ऑनलाइन माध्यम से दी जा रही है। इस संकट की घड़ी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आदेशानुसार विद्यालय ने बच्चों एवं अभिवावको हेतु मानसिक सहायता / परामर्श / विभिन्न जिज्ञासा के समाधान के लिए विद्यालय स्तर पर एक विशेष ईमेल आईडी helpdesk.kvmashrak@gmail.com जारी की है, इस विशेष ईमेल आईडी पर छात्र / छात्रा एवं अभिवावक भी अपनी सभी समस्याएं, मानसिक परामर्श हेतु प्रश्न एवं अपनी जिज्ञासा भेज सकते हैं ।इनका उत्तर विद्यालय के प्राचार्य की विशेष निगरानी मे वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षकों/ शिक्षिकाओं / कॉउंसलर की एक टीम द्वारा दिया जा रहा है । कक्षा 9वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम ईमेल ,व्हाट्सएप द्वारा 15 अप्रैल को घोषित किये जायेंगे I
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण