नगरा प्रखण्ड में बिना की के निष्कासन के शांतिपूर्ण संपन्न हुई प्रथम दिन की वार्षिक माध्यमिक की परीक्षा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक 2021 की प्रथम दिन की परीक्षा बिना किसी छात्र के निष्कासन के 2 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। हालांकि विज्ञान विषय होने के कारण वस्तुनिष्ट प्रश्नों में परीक्षार्थी थोड़ा परेशान रहें। गौरतलब है कि प्रखंड में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें नगरा में बीबी राम प्लस टू विद्यालय नगरा एवं राणा प्रताप उच्च विद्यालय सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बुधवार के दिन से शुरू हुई इस परीक्षा में बीवीराम उच्च विद्यालय पर प्रथम पाली में 635 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था जिसमें 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं द्वितीय पाली में 629 परीक्षार्थियों में से 8 उपस्थित रहे। वहीं राणा प्रताप उच्च सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर कला में प्रथम पाली में 588 परीक्षार्थियों में से 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली में है 574 परीक्षार्थियों में से मात्र 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उक्त बातों की जानकारी नगरा परीक्षा केंद्र के दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्रा एवं राणा प्रताप उच्च विद्यालय रामपुर कला के दंडाधिकारी मेराज आलम के द्वारा दी गई।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी