वार्षिक माध्यमिक 2021 की परीक्षा के प्रथम दिन नकल के आरोप में जिले से कुल 6 हुए निष्कासित
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक 2021 की परीक्षा में परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को सारण जिले में कुल 6 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है। बताते चले कि जिले में शुरू हुई वार्षिक माध्यमिक की परीक्षा के प्रथम दिन नकल पर नकेल कसने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियो की टीम परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए नजर आया। जिले के तीनों अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें छपरा सदर अनुमंडल में 31753 परीक्षार्थी प्रथम पाली में थे जिसमें 31110 उपस्थित हुए तथा 643 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसमें एक परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। वहीं सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में परीक्षार्थियों में 3186 परीक्षा में 3150 सम्मिलित हुए तथा 36 अनुपस्थित। मढ़ौरा अनुमंडल में परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 5839 उपस्थित रहे तथा 51 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से प्रथम पाली में जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 40778 थी जिसमें 40048 उपस्थित हुए तथा 730 अनुपस्थित रहे। तथा एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं द्वितीय पाली के परीक्षा में सदर अनुमंडल में 31377 परीक्षार्थियों में से 30769 उपस्थित रहे तथा 608 अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में 4 को निष्कासित किया गया सोनपुर अनुमंडल में 3296 परीक्षार्थियों में उपस्थित 3251 तथा 45 अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में एक को निष्कासित किया गया। मढ़ौरा अनुमंडल में 5662 परीक्षार्थियों में से 5602 उपस्थित तथा 60 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से जिले में तीनों अनुमंडल में द्वितीय पाली में 40335 परीक्षार्थियों में से 39622 उपस्थित रहे 713 अनुपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में किसी 5 परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ।
प्रथम दिन रहने के कारण परीक्षार्थी दिखें चौकन्ना, घर से परीक्षा केन्द्र पर दो घण्टें पहले ही पहुंचें
वार्षिक माध्यमिक 2021 की प्रथम दिन की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थी जाम की समस्या के आपाधापी से बचने के कारण एवं सीट प्लान समझने के लिए लगभग सभी परीक्षार्थी अपने- अपने परीक्षा केन्द्रों पर दो घण्टें पहले ही पहुच गये थें। चुकी सभी परीक्षाथियों का अपने जीवन काल की यह पहली परीक्षा जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होती है जिसमें कुछ परीक्षार्थी परीक्षा को ले उत्साहित भी रहतें है जबकी कुछ परीक्षाथियों में प्रथम परीक्षा को ले घबराहट बनी रहती है। परीक्षार्थी यह सोचने में लगे रहते है कि प्रथम दिन मेरा कैसा रहेगा। जिस कारण परीक्षार्थी भी चाहते है कि हम पहले अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुच वहां के माहौल से परिचित हो जाए।
प्रथम दिन की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को ले प्रशासन रहा सभी केन्द्रों पर चुस्त- दुरूस्त
प्रथम दिन की वार्षिक माध्यमिक 2021 होने को ले यथा विधी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने को ले सुबह से ही केन्द्रों व चौक चौराहों पर प्रशासन चुस्त दुरूस्त रहा। परीक्षा केन्द्रों की बात करें तो परीक्षा केन्द्र के मेन गेट पर ही पुलिस बल की तैनाती रहीं जिससे परीक्षाथियों के परीक्षा केन्द्रों के अन्दर सीट प्लानिंग को समझने या दिखाने को ले उनके अभिभावक अन्दर प्रवेश करने से वचिंत रह गये। आपको बताते चले की बिहार का यह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा ही है जिसमें लगभग एक परीक्षार्थी पर लगभग उनके घर या गांव से तीन या चार अभिभावक या दोस्त परीक्षा दिलवाने या नकल कराने के उद्देश्य के लिए परीक्षा केन्द्र पर पहुचते है जिससे परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों से ज्यादा भीड़ उनके अभिभावकों या दोस्तों की रहती है। जिसको लेकर प्रशासन पहले ही सतर्क दिखीं।
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से लगभग 8:30 बजे सुबह ही हो गई थी प्रश्नपत्र की फर्जी प्रतियां प्रकाशित, परीक्षा से पूर्व नकल के विद्धवान उत्तर बनाते दिखे
बिहार का वार्षिक माध्यमिक परीक्षा बिहार की एक मात्र ऐसी परीक्षा है जिसमें परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही परीक्षार्थियों से कही ज्यादा अभिभावक व उनके दोस्त ज्यादा तनाव में रहते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि अभिभावक भी चाहते हैं कि मेरा बच्चा/बच्ची किसी भी तरह वार्षिक माध्यमिक परीक्षा अच्छे अंको से पास कर जाए जिस कारण अभिभावक परीक्षा केन्द्रों पर दूसरे पैरवी कराने या नकल कराने की जुगाड़ में रहते हैं। बात प्रथम दिन की आयोजित होने वाले विज्ञान विषय की परीक्षा की करें तो वार्षिक माध्यमिक परीक्षा परीक्षा प्रारंभ होने के लगभग 2 घंटे पहले ही व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से प्रश्नपत्र की फर्जी प्रतियां आउट हो गई थी वही नकल के विद्वान मोबाईल व्हाट्एप पर आये प्रश्नपत्रों को देख उसके उत्तर को विज्ञान किताबों तथा गेस से बनाते दिखे। हालांकि व्हाट्एप यूनिवर्सिटी से आई फर्जी प्रश्नपत्रों का मिलान वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 की विज्ञान विषय की प्रश्नपत्रों से मेल नहीं खाई।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण