खैरा में सरस्वती पूजा के अवसर पर हुआ पाठ्य समाग्री का वितरण
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत रामपुर दलित बस्ती में सरस्वती पूजा बड़े ही खुशी के साथ सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना पुरे पंचायतवासियों ने हर्षोल्लास के साथ की। अतिपिछड़ा जद(यू.) के बिहार प्रदेश सचिव सोनू आलम ने जिला एवं राज्यवासियों को सरस्वती पूजा के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं शिक्षा की अलख जगाने के लिए दर्जनों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री कलम, कॉपी एवं किताब का वितरण किया गया ताकि पिछड़े-अतिपिछड़े, दलित एवं वंचित समाज के बच्चों में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैले। सोनू ने कहा कि अपने समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास और मदद करेंगे। बच्चों को शिक्षित बनाकर ही समाज में सुख, शान्ति एवं समृद्धि लाया जा सकता है। मौके पर प्रमोद मांझी, रवि साह, मुकेश कुमार, धीरज कुमार, मोहित कुमार, त्रिलोकी मांझी, ज्ञानभूषण, मंटू कुमार, अजय कुमार, मुकेश भगत, मनोज मांझी, शंकर मांझी, पंकज मांझी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण सामान्य अध्ययन
✅सामान्य अध्ययन✅
प्रमुख उत्पादन क्रान्तियां, एक नजर में जाने