मूर्ति विजर्सन के दौरान छात्र के डूबने से मौत,परिजनों में कोहराम, खोजबीच जारी
गड़खा (सारण)। थाना क्षेत्र के कमालपुर पोखरा में एक छात्र की डूबने से मौत हो गई।मृतक की पहचान सरगट्टी टारा निवासी मुन्ना साह के 11 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई,हालांकि समाचार प्रेषण तक मृतक का शव बरामद नहीं हो पाया था। गांव के लोग शव खोजबीन कर रहे हैं।सूचना मिलने पर गड़खा थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार मौके पर पहुंचे कर ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश में जुट गए। लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया, हालांकि पुलिस का कहना है कि बालक डूबा है या नहीं यह कंफर्म नहीं है, परंतु उसका शर्ट पैंट और जूता नदी किनारे से बरामद हुई है, इसलिए तलाश जारी है। वहीं सीओ मो इस्माइल ने कहा कि अभी तक शव नहीं मिला कल है। गोताखोरों को बुलाकर शव की तलाश शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गांव के सभी बच्चे प्रतिमा विसर्जन के बाद अपने घर लौट गए परंतु बिट्टू घर नहीं पहुंचा जिसके बाद उसकी मां खोजबीन करती हुई पोखरा के समीप पहुंची। जहां उसका कपड़ा देखते ही रोना शुरू कर दी। धीरे-धीरे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए हैं और बच्चे की तलाश में जुट गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी