गले में रस्सी का फंदा डाल युवक ने की आत्महत्या
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दाउदपुर/मांझी (सारण)। जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथ गिरी के मठिया गांव में बीती रात एक शादी शुदा युवक ने बंद कमरे में गले में रस्सी डालकर आत्महत्या कर ली।जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की खबर आस पड़ोस व गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।वही घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर छत से लटक रहे शव को बाहर निकाला। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छपरा भेज दिया गया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात खाना खाकर मृतक अपना कमरा बन्द करके सो गया ।उसकी पत्नी बच्चों के साथ श्राद्ध संस्कार में शामिल होने मायके गई हुई थी। सुबह ससुराल लौटी पत्नी ने बंद दरवाजा को खोलने का प्रयास किया हालांकि जब दरवाजा नहीं खुला तो वह अपने आसपास के लोगों को बुलाया लोगों ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो वह एक रस्सी के सहारे लटका पड़ा था। पता चलते ही पत्नी दहाड़ मार कर रोने लगी। थानाध्यक्ष एवं एएसआई गयूर अली असद ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया और कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया मृतक जितेंद्र साह अपने पांच भाइयों में से दूसरे नंबर पर था। वहीं मृतक को एक 10 वर्ष तथा दूसरा 8 वर्ष के दो पुत्र भी हैं। जिनका रोते-रोते बुरा हाल है।
Attachments area


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि