मैट्रिक परीक्षा के जिला टॉपर मेधावियों को सांसद व पूर्व विधायक ने किया सम्मानित
एकमा (सारण)। प्रखंड के रसूलपुर चट्टी स्थित मां भारती सेन्ट्रल स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह के दौसांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाली रसूलपुर की बेटी मुस्कान कुमारी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की बेटियां अब अबला नहीं रहीं। बल्कि भारत का इतिहास हर क्षेत्र में लिखने का काम कर रही हैं। गांव-गंवई में बेटियों में छिपी प्रतिभाओं को हमारे परिश्रमी शिक्षा कर्मी निखार रहे हैं। यह गौरव की बात है। समाज को जरूरत है कि इन्हें हौसला अफजाई करने की। जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली एकमा प्रखंड के माधोपुर गांव की नेहा प्रवीण व प्रार्थना कुमारी के साथ छात्र आदित्य केशरी को भी सांसद सिग्रीवाल व पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति की गई। अध्यक्षता प्राचार्य उमाशंकर चौबे व संचालन मुन्ना सिंह ने किया। सांसद व पूर्व विधायक ने बेटियों की प्रतिभा को उड़ान देने के लिए प्राचार्य उमाशंकर चौबे सहित पूरे विद्यालय परिवार की सराहना की। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि वेद सिंह भोला, पूर्व उपप्रमुख राजेश्वर सिंह, राष्ट्रीय एथलिट विकास सिंह, कृष्ण कुमार, विमल सिंह आदि समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण