कैम्प लगाकर विद्युत विपत्रों में किया गया सुधार
सुभाष प्रसाद की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर(सारण)। प्रखंड के भोरहा गांव स्थित जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को विद्युत विपत्र में सुधार हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया।इस कैंप में प्रखंड के भोरहा ,कोंध ,मोरिया ,जीपुरा ,महम्मदपुर ,पानापुर आदि गांवों के सैकड़ो विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल में व्याप्त विसंगतियों को मौके पर निष्पादन किया गया एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।कैंप में पहुँचे अधिकांश विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि उनका विद्युत बिल अधिक आ रहा है वही कुछ उपभोकाओ की शिकायत थी कि विद्युत फ्रेंचाइजियों द्वारा बिल का रसीद ही नही दिया जाता है ।मालूम हो कि जिला पार्षद अर्चना सिंह ने सहायक विद्युत अभियंता मढ़ौरा को आवेदन देकर विद्युत विपत्र में गड़बड़ी की शिकायत की थी ।जिसके आलोक में उन्होंने कनीय विद्युत अभियंता को विशेष कैंप लगाने का निर्देश दिया था ।इस मौके पर विद्युत विभाग के जेई विवेक कुमार ,हरेश कुमार ,आनंद कुमार ,विद्युत फ्रेंचाइजी मुंद्रिका सिंह ,जिला पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह सहित सैकड़ों विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा