छपरा -बलिया रेल खंड पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
मांझी (सारण)। छपरा-बलिया रेल खंड पर मांझी रेलवे स्टेशन से एक किमी पूरब ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी बूटन यादव का पुत्र दया यादव ( 35 ) बताया जाता है। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों द्वारा मृतक की पहचान की गई। और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने शव की पहचान की। मृतक लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था। वह सुबह में घर से निकल गया था और स्टेशन के पास भटक रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे कटकर उसकी मौत हो गई। शव काफी वीभत्स हो चुका था। परिजनों ने शव को समेट कर नदी में प्रवाहित कर दिया।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क