छपरा -बलिया रेल खंड पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत
मांझी (सारण)। छपरा-बलिया रेल खंड पर मांझी रेलवे स्टेशन से एक किमी पूरब ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी बूटन यादव का पुत्र दया यादव ( 35 ) बताया जाता है। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों द्वारा मृतक की पहचान की गई। और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने शव की पहचान की। मृतक लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था। वह सुबह में घर से निकल गया था और स्टेशन के पास भटक रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे कटकर उसकी मौत हो गई। शव काफी वीभत्स हो चुका था। परिजनों ने शव को समेट कर नदी में प्रवाहित कर दिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी