एकमा में शांतिपूर्ण ढंग से हुए प्रतिमा विसर्जन
एकमा (सारण)। नगर पंचायत बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के जलाशयों में शांतिपूर्ण ढंग से पूजा आयोजन समिति सदस्यों द्वारा बुधवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस दौरान मां शारदे की भजनों व जयकारे श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए। भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी हुआ। एकमा, हरपुर, बरवां, परसागढ, रसूलपुर, नचाप, भजौना, नरवन, महम्मदपुर, ताजपुर, मुबारकपुर, गोबरहीं, बरवां, सरयूपार, लालपुर, देकुली, आमडाढ़ी, गौसपुर, राजापुर, खानपुर, भरहोपुर, हंसराजपुर आदि गांवों में पूजा-पंडालों में स्थापित मूर्तियों को गाजे-बाजे व जुलूस के साथ विसर्जन किया गया।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क