पटना में रोबोट से मैनहोल की सफाई शुरू, बिहार में पहली बार नगर निगम मुख्यालय में रोबोट को किया लॉन्च, 1 मैनहौल 20 मिनट में करेगा साफ
पटना: पटना में मैनहोल और गटर की सफाई रोबोट से शुरू की गई है। मंगलवार को आयकर गोलंबर के पास रोबोट से एक मैनहोल की सफायी की गई। इससे सफायी का काम सफल रहा तो निगम जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त मशीनें मंगाएगा। बिहार में पहली बार निगम मुख्यालय में बैंडीकुट मशीन यानी रोबोट को लांच किया गया। मौके पर महापौर सीता साहू, नगर आयुक्त और आईओसी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सीएसआर मद के तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने निगम को 40 लाख रुपये की वित्तीय मदद दी गई है। उक्त परियोजना के अंतर्गत निगम द्वारा बैंडीकुट मशीन से मैनहोल की डीप क्लीनिंग की जाएगी। पहली मशीन की खरीद के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन एवं पटना नगर निगम के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। मशीन की एक साल की वारंटी रहेगी। इस दौरान खराबी आने पर कंपनी इसे ठीक करेगी। इससे हर दिन आठ से 10 मैनहोल की सफायी हो सकेगी। इसके चलाने के लिए सिर्फ दो कर्मियों की जरूरत पड़ेगी।
बैंडीकुट मशीन द्वारा करीब 16 किलो कचरे (गटर में जमे गाद, बालू, पत्थर, नॉन बायोडिग्रेडेबल कचरे) को एक बार में साफ किया जा सकता है। एक सामान्य गाद वाले मैनहोल की सफाई 20 मिनट में मशीन कर देगी। इसमें चार कैमरे लगे हैं। बाहरी हिस्सा नाले के ऊपर चारों तरफ रखा जाता है एवं दूसरे हिस्से में मौजूद इसकी चार बांहें नाले के अंदर तक जाकर गंदगी को बाहर निकालती हैं। मशीन के संचालन के लिए कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। मशीन में लगे कैमरे, ड्रोन एवं सेंसर के माध्यम से गटर की अंदरुनी स्थिति बाहरी हिस्से पर लगे मॉनिटर पर स्पष्ट दिखेगी। वहीं, कंट्रोल पैनल के माध्यम से इसका संचालन होगा।
रोबोट द्वारा गटर की सफाई की वजह से जहरीली गैस के रिसाव से होने वाले नुकसान को खत्म किया जा सकता है। गटर में जमे गाद की गहराई से साफ-सफाई होगी एवं इससे निगम के संसाधनों का गुणवत्ता पूर्ण इस्तेमाल होगा। कार्य कम समय में पूर्ण होगा एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी। वर्तमान में चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, गुवाहाटी आदि शहरों में इस मशीन की सहायता से मैनहोल की सफाई का कार्य किया जा रहा है।


More Stories
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
भू-सम्पदा अधिनियम का उलंघन करने वाले प्रमोटर्स की पहचान कर रेरा ने लगाया जुर्माना, प्रोजेक्ट के ज़मीन की रजिस्ट्री एवं दाखिल ख़ारिज पर भी रोक
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल