पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग, पटना के निदेश के आलोक में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के साथ ग्राम कचहरी के रिक्त पदों पर आम निर्वाचन से अच्छादित निर्वाचन क्षेत्रों, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों के प्रारुप का प्रकाशन 19 जनवरी को सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर किया गया था। प्रकाशित प्रारुप पर प्राप्त दावा, आपत्तियों के निष्पादन के उपरांत पंचायत आम निर्वाचन 2021 के लिए पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 126 एवं बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 की अध्याय 4 के नियम 19 से 25 के प्रावधानों के तह्त पंचायत आम निर्वाचन 2021 से आच्छादित निर्वाचन क्षेत्र, प्रादेशित निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित अद्यतनीकृत मतदाता सूची को, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज दिनांक 19 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सभी निर्दिष्ट स्थलों पर अंतिम रुप से प्रकाशित कर दिया गया है वहीं सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसकी प्रति सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ रखने तथा सार्वजनिक स्थलों पर इसका व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निदेश दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा