मैट्रिक की परीक्षा के तीसरे दिन नकल के आरोप में 8 का हुआ निष्कासन
संजय पाण्डेय की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षा के तीसरे दिन सारण जिले में कुल 8 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है। शुक्रवार को छपरा सदर अनुमंडल में 31737।परीक्षार्थी प्रथम पाली में थे जिसमें 3108 0 उपस्थित हुए तथा 657 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसमें 6 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया। वहीं सोनपुर अनुमंडल में प्रथम पाली में 3182 परीक्षार्थियों में 3146 परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 36 अनुपस्थित। मढ़ौरा अनुमंडल में 5839 परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 5787 उपस्थित रहे तथा 52 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से प्रथम पाली में जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 40758 थी जिसमें 40013 उपस्थित हुए तथा 745 अनुपस्थित रहे तथा 6 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्काषित किया गया। वहीं द्वितीय पाली के परीक्षा में सदर अनुमंडल में 31372 परीक्षार्थियों में से 30739 उपस्थित रहे तथा 638 अनुपस्थित रहे एवं कदाचार के आरोप में 2 को निष्कासित किया गया। सोनपुर अनुमंडल में 3295 परीक्षार्थियों में उपस्थित 3248 तथा 47 अनुपस्थित रहे। मढ़ौरा अनुमंडल में 5661 परीक्षार्थियों में से 5599 उपस्थित तथा 62 अनुपस्थित रहे। इस तरीके से जिले में तीनों अनुमंडल में द्वितीय पाली में 40328 परीक्षार्थियों में से 39581 उपस्थित रहे 747 अनुपस्थित हुए तथा द्वितीय पाली में किसी 2 परीक्षार्थी का निष्कासन हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा