बाबा साहब ने दलित, शोषित, कमजोर, गरीब, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं महिलाओं को दिया सामाजिक समानता व शिक्षा का अधिकार
गड़खा(सारण)। उत्तर कदना गांव में मनोहर कुमार की अध्यक्षता में बाबा साहब की जयंती सामाजिक दूरी बनाकर आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलित, शोषित, कमजोर, गरीब, पिछड़ा, अतिपिछड़ा एवं महिलाओं को संवैधानिक अधिकार देकर सामाजिक समानता, शिक्षा का अधिकार दिया। अंबेडकरवादियों ने प्रखंड के महम्मदपुर, कौशलपुर, ताहिरपुर, अमनौर के सिरसा राई, सिरसा खेमकरण सहित दर्जनों गांवों में डॉ. अंबेडकर की जयंती धुमधास से मनाया। उधर प्रखंड के रामगढ़ा में बाबा साहब की जंयती ललन राम एवं मिर्जापुर में किशोर राम निरंकारी की अध्यक्षता में मनायी गई। कार्यक्रम में बाबा साहब के तैलचित पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि आजाद भारत में अभी कमजोर लोगों से मैला ढुलवाया जा रहा है। एक सर्वे के मुताबिक देश में प्रत्येक वर्ष 5 हजार से अधिक लोग सेप्टीक टैंक साफ करने में मिथेन गैस से मृत्यू हो रही है। लेकिन देश के नेताओं को ये नहीं दिख रहा है और आरक्षरण को हटाने की बात कर रहे है। इस मौके पर मुन्ना राम, रमेश राम, अमरनाथ राम, सुरेन्द्र राम, सतीश कुमार, योगेन्द्र राम, नागेन्द्र मांझी, अर्जून मांझी, हरिचरण राम, शिवचरण राम, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, भीम राम, शंकर राम, राजेन्द्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। उधर


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा