राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

चोरों ने तोड़ा एटीएम मशीन, एटीएम के अन्दर पैसा सुरक्षित, जांच में जुटी पुलिस

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।

छपरा (सारण)। छपरा- मोहम्मदपुर मार्ग व खैरा- सत्तरघाट मार्ग पर पर स्थित खैरा भट्टी बाजार में स्थित इंडिया वन एटीएम से शनिवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर व क्षतिग्रस्त कर पैसे चोरी करने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। सुबह जब आस-पास के दुकानदारों को इसकी जानकारी लगी तो सूचना खैरा पुलिस को तथा सबंधित कर्मी को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर एटीएम का मुआयना कर जांच शुरू कर दी। एटीएम के सबंधित कर्मी प्रणव कौशिक ने खैरा थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

गत सप्ताह पहले भी स्वर्ण दूकान में हो चुकि है लाखों की चोरी, पुलिस सजग नहीं

आप को अवगत कराते चले की खैरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस अपने आप को सजग नहीं रहने के कारण ही मुख्य बाजार क्षेत्र में इस प्रकार की घटना घटित हो रहीं है गत सप्ताह पहले ही खैरा थाने से महज लगभग 15 सौ मीटर की दूरी पर स्थित ज्वेलर्स एवं फर्निचर दूकान से अग्यात चोरों ने दूकान के पीछे से फर्निचर दूकान के पीछे स्थित लोहे के दरवाजा उखार कर फर्निचर दूकान में प्रवेश कर दूकान से कनेक्टेड हरि अलंकार ज्वेलर्स का दूसरे बलियाही डिजाईन द्वारा निर्मित दरवाजा उखार कर व उसमें लगे ताला काट कर ज्वेलर्स दूकान में प्रवेश कर गए एवं दूकान में रखे दो आलमीरा में लगे ताले को उखार कर सोने और चांदी से निर्मित गहनों के साथ- साथ पुराने ग्राहकों की रखी गहनें भी अपने साथ ले कर चलते बने साथ ही जाते- जाते फर्निचर दूकान से भी दो एलईडी टीवी, मिक्शर मशीन, कुछ प्लास्टिक की समानों के साथ गल्ले तोड़कर उसमें रखी लगभग 15 सौ रूपया भी अपने साथ लेकर गये। ज्वेलर्स एवं फर्निचर की दोनों दूकानों से चोरों ने लगभग 6.5 लाख रूपयें के मूल्य के चोरी कर ले गये।

आरबीआई के निर्देशानुसार एटीएम पर गार्ड की प्रतिनियुक्ति हो चुकि है बंद फ्रेंचाईजी मालिक

इंडिया वन एटीएम से शनिवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर व क्षतिग्रस्त कर पैसे चोरी करने के असफल प्रयास के मामले में फ्रेंचाईजी मालिक प्रणव कौशिक के अनुसार शहरों व महानगरों को छोड़ कर गांव में लगने वाले एटीएम मशीन पर आरबीआई ने निर्देश पर गार्ड की प्रतिनियुक्ति बदं कर दि गई है। जिससे गार्ड के नहीं रहने के कारण गांवों में लगे एटीएम रात्री समय में सटर बंद नहीं किये जाते है। आरबीआई के अनुसार क्योंकि एटीएम से पैसे निकालते समय लोगों के एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर पैसे की निकासी के साथ ही लगातार एटीएम मशीन पर प्रतिनियुक्त गार्ड पर आरोप लगाये जाने के लगातार मामलों को संज्ञान लेते हुए आबीआई ने नियम बानाई है। जिससे कोई निर्दोश कर्मी इसमें नहीं फसे।

एटीएम मशीन अत्याधुनिक तकनिक पर है आधारित निर्मित चोरी करना लगभग असम्भव: फ्रेंचाईजी मालिक

सारण जिले के इंडिया वन एटीएम के फ्रेंचाईजी कर्मी प्रणव कौशिक ने बताया कि इस एटीएम में लगाया गया मशीन व आज कल सभी एटीएम में लगाये जाने वाले मशीन बहुत ही आधुनिक तकनिक पर बन कर लगाये जा रहे है जिसमें चोरी करना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। उन्होंने बताया की मशीन में कुल मिलाकर इस प्रकार की टेक्नोलॉजी से बन कर आ रहीं है कि चोर एटीएम मशीन को खोल नहीं सकते उन्होंने कहा की अगर चोर इसे मशीन या गैस कटर से काटने का प्रयास करते है और मशीन का वाहरी हिस्सा खुल भी जाता है तबभी मशीन के अन्दर रखें पैसे चोर के हाथों में नहीं लग सकते क्योंकि एटीएम मशीन के अन्दर पैसों को एक प्रकार की प्लास्टिक डब्बें में रखी जाती है जहां अगर चोर इसे गैस कटर से काटने का प्रयास करते है तो प्लास्टिक की बनी डब्बें पीघल कर एक प्रकार का आवरण बना लेंगे जिससे एटीएम मशीन में रखा पैसा सुरक्षित रहता है।

सीसी टीवी फुटेज के आधार पर होगी चोरों की होगी गिरफ्तारी: थानाध्यक्ष

खैरा- सत्तरघाट मार्ग पर पर स्थित खैरा भट्टी बाजार में स्थित इंडिया वन एटीएम से देर रात्रि एटीएम तोड़कर व क्षतिग्रस्त करने के मामले में फ्रेंचाईजी कर्मी प्रणव कौशिक ने बताया कि एटीएम में प्रतियुक्त सी सी टी वी फुटेज से ही चोरों का पता लग पायेगा कि आखिर में चोर कितने की संख्या में और कैसे एटीएम को क्षतिग्रस्त कर पाये है। हालांकि इस कम्पनी के लगाये गये या अन्य कम्पनीयों के सभी प्रकार के एटीएम का कनेक्टिविटी बेगलुरू तथा मुंबई से रहती है। जल्द ही सी सी टीवी फुटेज मंगा खैरा थाने को अग्रतर कार्रवाई के लिए सुपुर्द की जाएंगी। वही खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया की सी सी टीवी फुटेज का इंतजार है फुटेंज आने पर चोरो की पहचान के साथ गिरफ्तारीयां सुनिश्चित की जाऐंगी।