राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। सरस्वती पूजा से पहले तो प्रत्येक थाने में पुलिस द्वारा पूजा समिति का गठन कर बैठक की गई तथा 16 फरवरी को हर हाल में प्रतिमा विसर्जित करने का निर्देश दिया, परंतु आदेश के बाद खुद ही पुलिस लापरवाह बन बैठी। सरस्वती पूजा के एक सप्ताह बीतने के बाद भी अब तक कई जगहों पर सरस्वती पूजा का विसर्जन नहीं हुआ है। डीजे बजाने पर रोक लगी थी परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग डीजे के साथ ऑर्केस्ट्रा करके प्रतिमा का विसर्जन कर रहे हैं। रविवार को गड़खा थाना क्षेत्र के सर्वाहदी में ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। वह तो संयोग अच्छा था कि ट्रैक्टर पर चढ़ने कई अन्य बच्चे बच गए।अन्यथा कोई बड़ी हादसा हो सकती थी। ट्रैक्टर पलटने से घायल गड़खा थाना क्षेत्र के टोला टोला गांव के अशोक राय के पुत्र मोहित कुमार का इलाज गड़खा सीएचसी में हुआ एवं बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। वहीं एक अन्य सड़क हादसे में पोहिया गांव निवासी भुनेश्वर राय की पुत्री रौशनी कुमारी घायल हो गई। जिसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि लगभग सभी जगह की प्रतिमा विसर्जन करा दी गई है। जहां अभी बाकी है उसे जल्द ही विसर्जन करवा दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा