राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। अमनौर भेल्दी मुख्य पथ अवस्थित अपहर पोस्ट आफिस के निकट अहले सुबह एक ब्यक्ति का शव उसके घर के सामने ही सांध्यस्पद स्थिती में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। मृतक अपहर गांव निवासी स्व लालबाबू सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अशोक सिंह उर्फ बबलू बताया जाता है। घटना के सम्बंध में मृतक के छोटा भाई संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह जब घर से बाहर निकला तो देखा भाई सड़क के किनारे परे हुए है, नजदीक आया तो देखा,उनका सर चारो तरफ से बुरी तरह फटा हुआ था, लग रहा था कोई पत्थर से फोर डाला हो, खून की फवारे गिर रहा था,मृत पड़े हुए थे।भाई को मरा हुआ देख चिल्लाया तो आसपास के कई लोग जुट गए। घटना के सम्बंध में ग्रामीण कई तरह के कयास लगा रहे है। जबकि पुलिस का कहना है कि रात्रि में लहुसंसा के लिए निकले होंगे ट्रक वाला मारकर फरार हो गई होगी, जबकि सड़क पर एक बूंद भी खून का धब्बा नही है। जिस तरह उनका सर फटा है, खून का धब्बा चारो तरफ होती, यही बात आस पास के लोगो को नही पाच रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम दल वल के साथ घटना स्थल पहुँच शव को कब्जे में कर लिया तथा घटना की तहकीकात में जुट गए।
मृतक तीन भाई में मझला था, मजदूरी करके अपने नवल्द
चाचा चाची को देखभाल करता था। बड़ा भाई की मौत पहले ही हो गई है। बिगत वर्ष के अंदर इनकी पत्नी एकलौता पुत्र की मौत बीमारी से हो गई,वही पिता की मौत एक फरवरी को सड़क दुर्घटना में हो गई थी, अभी परिजनों के दुख से उबरे नही की इनकी भी मौत हो गई।अब इनके परिवार में इनकी एक पुत्री एक छोटा भाई और इनके चाचा चाची रह गए, जिनके कोई संता नही है। इनकी 16 वर्षी की एक पुत्री है रखी कुमारी जिसे इनके ननिहाल के लोग पालन पोषण करते है। पिता की मौत को सुनकर रोटी बिलखती घर आई, भतीजा के मौत से बृद्ध चाचा चाची का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। अब इन्हें कौन देखभाल करेगा, किसके सहारे इन बृद्ध का जीवन कटेगा, यही बात सभी के जुबान पर था। इनकी मौत परिजनों में दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बिजय मांजी जिला पार्षद आलोक राय पहुँच परिजनों को सांत्वना दिया, सीओ सुशील कुमार के निर्देश पर मुखिया पति बिजय मांझी ने पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्योष्टि के तहद कुल 23 हजार रुपया पीड़ित परिजनों को दिया। पुलिस शव को छपरा पोस्मार्टम में भेज दिया। घटना से गांव में मातम छाया रहा। इधर घटना के सम्बंध में मृतक की पुत्री राखी कुमारी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर अज्ञात ट्रक व चालक के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमे सड़क दुर्घटना से पिता की मौत होने की बात कही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा