- सारण एमएलसी प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
संजीव शर्मा की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। मांझी रेलवे के मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में यूपी तथा बिहार के नामी गिरामी महिला व पुरुष पहलवानों को पटखनी देकर हजारों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इससे पहले सारण एमएलसी प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने फीता काटकर विधिवत दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि दंगल के माध्यम से युवा वर्ग राष्ट्रीय स्तर पर मांझी का नाम रौशन कर सकते हैं।कुश्ती के क्षेत्र में मांझी को सरकारी स्तर पर महत्व दिए जाने की सरकार से मांग की। मौके पर पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव जदयू नेता अख्तर अली मांझी के पूर्व प्रत्यासी सौरभ सन्नी कृष्णा सिंह पहलवान राम सरीखा पहलवान अरविंद सिंह डॉ के डी यादव तथा घनश्याम ओझा आदि मौजूद थे। दंगल में गाजीपुर के रमेश ने बनारस के पप्पू को, मांझी गौरी के नकुल महतो ने मांझी माली टोला के असलम को, मांझी के राकेश ने बलिया के कन्हैया गिरी को, सिवान ने सिसवन के शेरू ने बलिया के संदीप को, बलिया के राहुल ने पंजाब के गामा को, गोरखपुर के शेषनाथ ने बंगाल के अमरजीत यादव को, मांझी के विजय पहलवान ने मऊ के मनु पहलवान को पटखनी दी। वही बक्सर की महिला पहलवान शिवांगी पहलवान ने गोरखपुर की निशा पहलवान को पटखनी दी देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।गाजीपुर के रितेश पहलवान का जोड़ा नहीं मिल सका। इसके अलावा रोशन, संजय, प्रमोद, मिथिलेश, चंदन, कन्हैया बिनोद, संदीप, जितेंद्र ,शुभम, छोटू, शेषनाथ, छोटे, पवन, रमेश संजय, अनय, रोशन, विनोद, सलीम, दिनेश, पवन अभिमन्यु पहलवान की कुश्ती बराबरी पर छूटा। कुश्ती का संचालन रंजन शर्मा तथा बिहारी पहलवान ने किया। निर्णायक के रूप में हीरा पहलवान तथा सचिदानंद पहलवान ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संयोजक सौरभ सन्नी तथा व्यवस्थापक भोला पहलवान एवं कुश्ती विकास मंच द्वारा आमंत्रित पहलवानों तथा अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा